रायपुर। भाजपा से राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम सीएम भूपेश बघेल द्वारा बुलाई गई सांसदों, किसान संघों और सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. नेताम के निज सचिव द्वारा सरकार के संसदीय कार्य विभाग को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है.
सरकार द्वारा बैठक में शामिल होने के नेताम भेजे गए पत्र के जवाब में उन्होंने लिखा है कि नेताम झारखंड के रांची जिले के प्रवास पर हैं, जिसकी वजह से वे बैठक दिनांक को उपस्थित नहीं हो पाएंगे.
केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को दो टूक कह दिया है कि अगर बोनस के साथ धान खरीदी की गई तो वे सेन्ट्रल पूल का चावल नहीं खरीदेंगे. केन्द्र के इंकार के बाद निर्मित हुई स्थिति से निपटने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने किसान संघों, सांसदों और सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग बैठक बुलाई है. इस बैठक में लोकसभा के साथ ही राज्यसभा सांसदों को भी बुलाया गया है.
हालांकि सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार द्वारा बैठक में बुलाए जाने से इंकार किया है. सोमवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से कोई चिट्ठी नहीं मिली है.
इससे पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से हुई बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी बैठक में शामिल होने के लिए चिट्ठी मिलने से इंकार किया था.