क्या होते हैं मानवता के खिलाफ अपराध, जिनमें पुतिन भी पाए गए थे दोषी?

मानवता के खिलाफ अपराध तो लेकर शेख हसीना को दोषी ठहराया जा चुका है.

उनको बीते दिन स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. आइए जानें कि ये कौन से अपराध होते हैं

क्या होते हैं मानवता के खिलाफ अपराध

मानवता के खिलाफ अपराध, यानी ऐसे पाप जो न सिर्फ लोगों को दर्द पहुंचाते हैं, बल्कि पूरी सभ्यता की बुनियाद को हिला देते हैं.

अंतरराष्ट्रीय कानून में ये अपराध सबसे गंभीर माने जाते हैं. इनका दायरा इतना बड़ा है कि ये युद्ध की आग में भी हो सकते हैं और शांति के माहौल में भी.

किसी पूरी आबादी को निशाना बनाकर की गई हत्या, यातना, जबरन विस्थापन, बलात्कार, दमन, नस्लीय या राजनीतिक आधार पर हिंसा, इन सबको मानवता के खिलाफ अपराध की श्रेणी में रखा जाता है.

दूसरी तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले से ही वैश्विक दबाव का सामना कर रहे हैं.

यूक्रेन युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व में रूसी बलों पर कई गंभीर आरोप लगे, जैसे- कैदियों को यातना देने, नागरिकों को निशाना बनाने, जबरन विस्थापन और हिरासत में मौत जैसी घटनाओं के आरोपों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.

कौन था 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा? 16 की उम्र में नक्सली संगठन से जुड़ा