Delhi Car Blast Case: दिल्ली कार ब्लास्ट के आरोपी और आतंकी डॉ. उमर नबी के करीबी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड में भेज दिया है। जासिर बिलाल वानी को एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार किया था। आज (19 नवंबर, मंगलवार) उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहा कोर्ट ने उसे 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया।

एनआईए के अनुसार, जासिर बिलाल वानी (दानिश) केवल तकनीकी मदद नहीं देता था, बल्कि उमर उन नबी के साथ मिलकर पूरे हमले की योजना बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। जांच में यह सामने आया कि दानिश उमर का सबसे भरोसेमंद सहयोगी था और हमले की साजिश के हर चरण में शामिल था।

बता दें कि NIA ने उमर के करीबी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से दबोचा था। जासिर उर्फ दानिश ने आतंकी हमलों के लिए ड्रोन और रॉकेट की खेप तैयार की थी। वहीं, उमर का एक और साथी आमिर राशिद अली भी गिरफ्त में आ चुका है, जिससे भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर तबाही की पूरी साजिश बेनकाब हुई है। NIA ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया और उसने कथित तौर पर ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी।

दानिश ने उमर के साथ मिलकर की साजिश

जासिर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया। एनआईए ने सोमवार को एक बयान में वानी को हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता बताया, जिसने आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम को अंजाम दिया था।

ड्रोन, रॉकेट बनाने में माहिर 

NIA ने दिल्ली ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद के करीबी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से दबोचा था। जासिर उर्फ दानिश ने आतंकी हमलों के लिए ड्रोन और रॉकेट की खेप तैयार की थी।  NIA जांच मामले में दानिश टेक्नोलॉजी का बड़ा एक्सपर्ट बताया जा रहा है, वो ड्रोन को बड़े हमलों के लिए हथियार के तौर पर तैयार कर रहा था। उसकी जिम्मेदारी ऐसे ड्रोन हमले के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग करने की की थी. हमले के लिए रॉकेट भी बनाने का भी प्लान था।

कौन था दानिश

  • आतंकी हमलों के लिए तकनीकी मदद देता था
  • सामान्य ड्रोन को घातक हथियार में बदलने में माहिर था
  • हमलों के लिए रॉकेट भी तैयार करने में जुटा था
  • दानिश उमर उन नबी के साथ साजिश रच रहा था
  • जैश और अंसार गजावत उल हिंद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा था
  • बिलाल अहमद वानी एक ड्राई फ्रूट बेचता था
  • आतंकी डॉक्टर आदिल और डॉ. मुजम्मिल का पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m