उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, ज़ब एक युवक ने अपने ऊपर अचानक से केरोसिन डाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और आग लगाने से रोक लिया। युवक ने अपना नाम देवी सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम किशनपुरा तहसील नरयावली का बताया।
देवी सिंह ने आरोप लगाए हैं कि उसके चाचा कृष्ण मुरारी यादव जो सरपंच है, उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। देवी सिंह का कहना है इसी जमीन से उसके परिवार का भरण पोषण होता था, अब वह जमीन पर खेती-बाड़ी भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में वह अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करें।
READ MORE: लापरवाही की भी हद है… अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे हुआ महिला का प्रसव, दर्द से कराहते रही प्रसूता
पीड़ित ने नरयावली थाने में शिकायत की तो थाना प्रभारी ने उसे ही जेल भेजने की धमकी दे दी। ऐसे में अब वह क्या करें। फिलहाल मौजूद पुलिसकर्मी उसे पकड़कर गोपालगंज थाने ले गए हैं। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



