चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में शादी में पत्नी को नकली मंगलसूत्र पहनाने का अजीब मामला सामने आया है। शादी के कुछ माह बाद ही पति द्वारा शादी में हुए खर्च मांगने और मायका से पैसे नहीं लाने पर धमकी दी। पति की इन हरकतों से परेशान पत्नी ने सोने के मंगलसूत्र की जांच कराई तो वह नकली निकला। पत्नी सीधे थाने पहुंची और मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शादी में हुए खर्च की डिमांड

दरअसल पीड़िता ने बाण गंगा थाने में शिकायत की है कि कुछ माह पहले ही उसकी शादी क्षेत्र के ही रहने वाले राजू से पारिवारिक रजामंदी के अनुसार हुई थी। शादी में तमाम तरह के सामान और उपहार भी दिए गए थे। शादी के बाद जब वह ससुराल गई तो उसे लगातार शादी में हुए खर्च और अन्य डिमांड पति द्वारा की जाने लगी।

तुम्हें हम अपने साथ नहीं रखेंगे

धमकी दी कि यदि तुम शादी में हुए खर्च को नहीं दोगी तो तुम्हें हम अपने साथ नहीं रखेंगे। इन तमाम धमकियों के बीच जब पीड़ित पत्नी ने सोने के मंगलसूत्र की जांच कराई तो पता चला कि वह नकली है। इसके बाद पत्नी ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H