एसआर रघुवंशी, गुना. बिहार विधानसभा चुनाव की गरमाहट भले ही नतीजों के बाद ठंडी हो चुकी हो, लेकिन उसकी सियासी चिंगारी मध्य प्रदेश के गुना में एक खौफनाक वारदात के रूप में भड़क उठी. हजारों किलोमीटर दूर आई यह राजनीतिक रंजिश रिश्तों की मर्यादा निगल गई और एक मामूली बहस ने भांजे की जान ले ली. गुना के कैंट थाना क्षेत्र में दो मामाओं ने अपने ही 22 वर्षीय भांजे की बेरहमी से पिटाई कर उसे कीचड़ भरे गड्ढे में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया.
गुना मजदूरी करने आए थे मामा-भांजा
घटना पुलिस लाइन में बन रहे सरकारी क्वार्टरों के निर्माण स्थल की है. जहां बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला शंकर मांझी (22) अपने दोनों मामाओं राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ मजदूरी करने आया था. रविवार देर रात तीनों ने साथ में खाना खाया और शराब पी. जैसे ही बिहार चुनाव के नतीजों और तेजस्वी–नीतीश को लेकर बहस शुरू हुई, हल्की तकरार ने विकराल रूप ले लिया.
तेजस्वी यादव पर टिप्पणी से भड़का भांजा
सूत्रों के अनुसार, मामाओं द्वारा तेजस्वी यादव पर की गई टिप्पणी से शंकर भड़क गया. अपशब्दों की नोकझोंक कुछ ही मिनटों में हिंसा में बदल गई. गुस्से में अंधे हुए दोनों मामाओं ने शंकर की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे पास के कीचड़ भरे गड्ढे में धकेल दिया. आरोपियों ने उसका चेहरा कीचड़ में तब तक दबाए रखा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं. फेफड़ों में भर गए कीचड़ और पानी के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई.
दोनों मामा गिरफ्तार
वारदात की जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव की पहचान होने के बाद तत्काल घेराबंदी की गई और करीब एक घंटे के भीतर दोनों आरोपी मामा गिरफ्तार कर लिए गए. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए स्वीकार किया कि नशे और राजनीतिक बहस की गरमी में उन्होंने भांजे की जान ले डाली.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

