Uttarakhand News: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में Deregulation (विनियमन मुक्ति) के संबंध में मंगलवार को सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने प्राथमिक क्षेत्रों में Deregulation से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर विभागीय स्तर पर Deregulation की कार्रवाई पूर्ण हो सकती है, उसका नोटिफिकेशन जारी करें तथा जिन प्रकरणों को कैबिनेट स्तर से संशोधित किया जाना है, उसका विवरण तैयार करें. साथ ही भारत सरकार को भेजे जाने जाने वाले विवरण को भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें.

मुख्य सचिव ने Deregulation की प्रक्रिया संबंधी लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि राज्य में व्यवसाय और उद्योगों को और अधिक बढ़ावा मिल सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H