कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) के डीन के साथ अभद्रता करने वाले दोनों युवकों पर FIR दर्ज की गई है। शनिवार रात हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दोनों युवकों के शराब के नशे में होने की पुष्टि के बाद आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों ने शराब के नशे में डीन डॉ आरकेएस धाकड़ को गाली गलौज की थी। ड्राइवर से मारपीट भी की थी।
दरअसल, ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन बीते शनिवार की रात जयारोग्य अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने निकले थी। जहां डीन और उनके ड्राइवर से दो युवकों मोहसिन खान और अनिकेत प्रताप सिंह राठौड़ ने अभद्रता कर दी। दोनों पर अस्पताल परिसर में शराब पीने और झगड़ा करने का आरोप लगा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद डीन के ड्राइवर ने लिखित शिकायत कम्पू थाने में की है।
ये भी पढ़ें: छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या: सिरफिरे युवक ने युवती को मारा चाकू, लंबे समय से कर रहा था परेशान
पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल भी कराया, जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है। ड्राइवर सौरभ की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों आरोपियों ने भी डीन के खिलाफ शिकायती आवेदन थाने में दिया है। जिसकी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। हाल ही में मेडिकल टीचर एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने FIR न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि एक पक्ष की तरफ से मामला दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष का भी शिकायती आवेदन आया है, उनके शिकायती आवेदन की जांच पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

