Bihar Politics: बिहार चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंत्रिमंडल में किस पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनेंगे इस बात पर भी सहमति बन गई है। हालांकि विधानसभा स्पीकर और डिप्टी सीएम को लेकर अभी भी मंथन जारी है।
दो डिप्टी सीएम नहीं चाहती जदयू
सामने निकलकर आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और जदयू दोनों ही विधानसभा स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं। हालांकि इस पद पर बीजेपी से 9 बार के विधायक रहे प्रेम कुमार का नाम सामने आ रहा है। साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि जदयू चाहती है कि यदि बीजेपी से कोई स्पीकर होगा तो बिहार में दो डिप्टी सीएम न हों। ऐसे में कौन सा पद किसके खाते में जाता है और कितने डिप्टी सीएम होते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
20 नवंबर को शपथ लेंगे नीतीश कुमार
बिहार में 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है। आज (18 नवंबर) को सीएम नीतीश ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
बीजेपी के विधायक दल की बैठक कल
बिहार में कल बीजेपी के विधायक दल की बैठक भी होनी है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इस बैठक लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बैठक में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। यह बैठक पटना स्थित बीजेपी के दफ्तर में सुबह 10 बजे होगी।
ये भी पढ़ें- ‘6 महीने में जदयू समेत सभी पार्टियों को खत्म कर देगी बीजेपी’, पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से देश को बचाने की लगाई गुहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

