Rajasthan News: राजस्थान में बीएसएनएल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को उस सिम का 1 लाख 10 हजार रुपये का बिल थमा दिया, जिसे उन्होंने कभी चलाया ही नहीं था.
जानकारी के अनुसार राठौड़ ने यह सिम 2016 में विदेश यात्रा के दौरान सिर्फ एहतियात के तौर पर लिया था. उनका कहना है कि सिम न तो एक्टिव हुआ और न ही एक बार भी इस्तेमाल में आया, फिर भी इतना बड़ा बिल जारी कर दिया गया.

राठौड़ ने मामला जिला उपभोक्ता आयोग में उठाया. जांच के बाद आयोग ने साफ कहा कि कंपनी की तरफ से यह सीधी गलती है. पीठासीन अधिकारी अजय कुमार बंसल और सदस्य शिवराम माहिया ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह उपभोक्ता के साथ छल है. आयोग ने बीएसएनएल को तुरंत बिल रद्द करने का आदेश दिया. साथ ही सिम लेते समय जमा किए गए 10 हजार रुपये वापस लौटाने को कहा. इतना ही नहीं महाप्रबंधक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
मदन राठौड़ ने दावा किया कि विदेश यात्रा के दौरान सिम सिर्फ आपात स्थिति के लिए लिया गया था लेकिन इसे कभी चालू नहीं किया. कंपनी ने बगैस सबूत के बिल भेजा जो पूरी तरह गलत था.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में भी है राष्ट्रपति भवन : इस गांव में रात रुके थे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मुख्यधारा से जोड़ने पंडो जनजाति के लोगों को बनाया दत्तक पुत्र पर आज तक नहीं मिला जमीन का पट्टा, ग्रामीणों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जताई उम्मीद
- लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा: 2 बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक महिला की मौत, 35 यात्री घायल
- डॉक्टर के दिए सप्लीमेंट से 8 साल के मासूम को दिखना हुआ बंद: प्राइवेट प्रैक्टिशनर ने बच्चे की जान से किया खिलवाड़, पिता ने कार्रवाई न होने पर CM डॉ. मोहन से मांगी इच्छामृत्यु
- सागर में पकड़ाए हवाला के 4 करोड़: कार की सीट के नीचे छिपाकर एमपी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे पैसा, कार्रवाई में जुटा आयकर विभाग
- पिता है या जल्लाद? पैसे मांगने पर नाराज पिता ने 6 साल के मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हालत गंभीर
