पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 4 जिलों में नए SSP नियुक्त कर दिए हैं। इनमें अमृतसर रूरल में भी नया SSP लगाया गया है, जहां के SSP को गैंगस्टरों पर कार्रवाई न करने को लेकर सरकार ने सस्पेंड किया था।
सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक बटाला के SSP सुहैल कासिम मीर अब अमृतसर रूरल के SSP होंगे। उनकी जगह पर SBS नगर के SSP मेहताब सिंह को बटाला लगाया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर (क्राइम) तुषार गुप्ता को SBS नगर का नया SSP लगाया गया है। इंटेलिजेंस के AIG अभिमन्यु राणा मुक्तसर के नए SSP नियुक्त किए गए हैं। वहीं मुक्तसर के SSP अखिल चौधरी को ANTF का AIG लगाया गया है।
सरकार ने 3 दिन पहले अमृतसर रूरल के एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया था। सरकार का कहना था कि यह कार्रवाई जिले में बढ़ रही गैंगस्टर गतिविधियों और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में असफलता के चलते की गई। मनिंदर सिंह 2019 बैच के IPS अफसर हैं। अमृतसर रूरल के SSP से पहले वह पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर में ही असिस्टेंट कमिश्नर (ACP) के तौर पर तैनात थे। इसके अलावा वह तरनतारन में SP और पंजाब के गवर्नर के ADC रह चुके हैं।
11 नवंबर को हुए तरनतारन उपचुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने वहां की SSP रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया था। यह कार्रवाई वोटिंग से 3 दिन पहले की गई। एसएसपी ग्रेवाल पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव में निष्पक्ष होने के बजाय आम आदमी पार्टी के लिए काम किया। अकाली दल ने भी चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भेजी थी। वह तरनतारन की पहली महिला SSP थीं और 2 महीने पहले ही तैनाती हुई थी। चुनाव आयोग ने उनकी जगह सुरिंदर लांबा को SSP नियुक्त कर दिया था।

पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले ही मोगा की ADC और नगर निगम कमिश्नर चारूमिता को सस्पेंड कर दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक धर्मकोट से बहादुरवाला से गुजरते नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की गई थी। इस दौरान मुआवजे में ₹3.7 करोड़ रुपयों के लेन-देन में गड़बड़ी मिली थी। उस वक्त चारूमिता वहां SDM थीं।
इसके बाद इसकी चार्जशीट तैयार कर जांच के लिए विजिलेंस को भेज दी गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक किसान मुआवजा न मिलने पर कोर्ट गया। इसके बाद जांच में पता चला कि जो जमीन पहले ही एक्वायर हो गई थी और सरकारी के कब्जे में थी, उसे दोबारा एक्वायर करने के एवज में मुआवजा बांट दिया गया। हालांकि चारूमिता ने कहा था कि उनका इस मामले से लेना-देना नहीं है।
- सागर में पकड़ाए हवाला के 4 करोड़: कार की सीट के नीचे छिपाकर एमपी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे पैसा, कार्रवाई में जुटा आयकर विभाग
- पिता है या जल्लाद? पैसे मांगने पर नाराज पिता ने 6 साल के मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हालत गंभीर
- मिर्जापुर बना राष्ट्रीय जल पुरस्कार का विजेता, राष्ट्रपति ने DM पवन कुमार को किया सम्मानित, CM योगी ने दी बधाई
- कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे नीतीश कुमार, 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ, लेकिन फंस रहा है यह पेंच
- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी : सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं, केंद्रों में धान खरीदी की व्यवस्था से खुश हैं किसान

