कमल वर्मा, ग्वालियर। शिवाजी बाल चिकित्सालय में सर्दी जुकाम के लिए भर्ती हुए 5 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के अंदर हंगामा कर दिया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग अस्पताल भेजा और शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

5 दिन से सर्दी जुकाम से परेशान था मासूम

दरअसल, गुढ़ी गुढा का नाका निवासी सतीश भदौरिया के 5 साल के बेटे रुद्र प्रताप भदोरिया को 5 दिन से सर्दी जुकाम था। काफी दिन बाद भी आराम नहीं मिलने पर उन्होंने चेतनपुरी स्थित डॉ. अतुल गोस्वामी को दिखाया था। जहां कुछ टेस्ट कराने के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गुब्बारा फटक स्थित डॉक्टर शिवजी प्रसाद के अस्पताल शिवाजी बाल चिकित्सालय में भर्ती करने के लिए भेज दिया। सोमवार शाम बच्चे के माता पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया। 

हालत बिगड़ने के बाद मासूम की मौत

डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराकर उस बच्चे रुद्र का इलाज शुरू कर दिया। लेकिन मंगलवार सुबह 7:30 बजे इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं था और लगातार उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। कल देर रात हालत ज्यादा बिगड़ने पर स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा था। लेकिन डॉक्टर जांच करने नहीं पहुंचा, जिससे मासूम की मौत हो गई। 

प्लेटलेट्स कम, लंग्स और पेट में भरा था पानी

परिजनों का कहना है कि जब बच्चे की हालत गंभीर थी तो उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया? अगर पहले बताया जाता तो वे इलाज के लिए दिल्ली या दूसरी जगह ले जाते। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत पहले से ही बिगड़ी हुई थी। उसकी प्लेटलेट्स कम थी, लंग्स और पेट में पानी भर चुका था। वह गंभीर हालत में अस्पताल आया हुआ था।

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। कोतवाली थाना प्रभारी  मोहिनी वर्मा पुलिस का कहना है कि जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H