रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के तहत प्रदेश में गणना प्रपत्रों के वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर 2025 से शुरू हुए इस अभियान के अब तक लगभग 99 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँचाए जा चुके हैं।

राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और संकलित प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन भी लगातार किया जा रहा है। 18 नवम्बर की शाम तक कुल 27 लाख गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज किया जा चुका है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने इस अभियान में कई नवाचार किए हैं। अब मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके अलावा, मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।

जिला और तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है, जबकि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) मतदान केंद्र स्तर पर अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जो डिजिटाइजेशन कार्य की नियमित निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, श्री यशवंत कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार न करें और अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से तुरंत भरकर जमा करें।

SIR से जुड़ी नवीनतम जानकारी और निर्देशों के लिए मतदाता CEO छत्तीसगढ़ के फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ एन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया और 2003 की मतदाता सूची में अपने नाम खोजने के लिए इनफॉर्मेटिव वीडियो और सामग्री साझा की जा रही है, ताकि मतदाता बिना किसी दिक्कत के फॉर्म भर सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H