Bihar Crime: बांका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने तुरडीह गांव में हुई महिला बिजली देवी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंगलवार शाम 6 बजे पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी।
प्रेम प्रसंग में विवाद बनी हत्या की वजह
मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार मुख्य आरोपित छोटू कुमार बरमनिया गांव का रहने वाला है। मृतका बिजली देवी का प्रेमी था। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उनके प्रेम संबंधों में उत्पन्न हुए अविश्वास और विवाद के कारण ही छोटू कुमार ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्यारे छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पार्टी देने के बहाने खेत में बुलाया
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मृतका बिजली देवी मोबाइल फोन पर किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी, जिससे आरोपित छोटू कुमार नाराज था। इसी शक और आक्रोश में उसने बिजली देवी को मटन पार्टी का झांसा देकर तुरडीह गांव के समीप खेत में बुलाया। खेत में पहुंचने के बाद छोटू कुमार ने चाकू से बिजली देवी का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार से फिलहाल पूछताछ जारी है, ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके। बांका पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

