लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआरपी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां रणजीत गंज पुल के पास मिनी बस और टूरिस्ट बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में
एक महिला के मौत हो गई। जबकि लगभग 35 लोग घायल हुए हैं। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

हादसे में 35 लोग हुए घायल

बताया जा रहा है कि लखीमपुर से आ रही एक मिनी बस और सामने से आ रही एक टूरिस्ट बस के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और एक महिला की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए। जिनमें से 23 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

READ MORE: लव मुझसे और मैरिज किसी और से… युवती ने शादी के मंडप पर किया जमकर हंगामा, बैरंग लौटी बारात

नेपाली महिला की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। सभी घायलों को तत्काल खमरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक नेपाली अज्ञात महिला की मौत हो गई है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।