प्रयागराज. अब प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की सुरक्षा और अधिक उन्नत होने जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशन परिसर में एआई आधारित हाईटेक निगरानी प्रणाली स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नई तकनीक के जरिए स्टेशन में प्रवेश और निकासी करने वाली ट्रेनों की निगरानी अब पारंपरिक रेलकर्मियों पर निर्भर नहीं रहेगी. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ट्रेनों के पहियों, एक्सल, और अन्य तकनीकी हिस्सों को रीयल टाइम में स्कैन करेगी.

किसी भी तरह की गड़बड़ी, अधिक तापमान, टूट-फूट या संभावित खतरा मिलने पर सिस्टम तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट भेज देगा, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम और मेंटेनेंस की प्रक्रिया और तेज तथा प्रभावी हो सकेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H