लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड के 41,424 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार से ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने की विज्ञप्ति जारी कर दी.
18 नवंबर से 17 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आवेदन करने की लिंक जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थियों का भर्ती बोर्ड के वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है. 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. महिलाओं को 20 फीसद आरक्षण भी मिलेगा.
100 नंबर की होगी सामान्य ज्ञान की परीक्षा
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 नंबर की सामान्य ज्ञान की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा का समय दो घंटा होगा. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
अपने जिले में ही कर सकेंगे आवेदन
चयनित अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी. बता दें कि अभ्यर्थी अपने जिले के रिक्त पदों के सापेक्ष ही आवेदन कर सकेंगे.
जानिए कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 400 रुपये तथा एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

