Bilaspur News Update : बिलासपुर. फर्जी जमीन के दस्तावेज से 20 लाख का लोन लेना वाले फरार आरोपी को पुलिस ने शिवरीनारायण से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया, साल 2024 में शिवरीनारायण तनाउत निवासी हेमन कुमार केवट पिता लखनलाल केवट 45 साल ने पटवारी राजकिशोर सवईया, कम्प्यूटर आपरेटर सतवन सिंह टण्डन से सांठगाठ कर ग्राम पोड़ी के 8 जमीन का फर्जी दस्तावेज अपने नाम पर बनवा लिया था। उक्त फर्जी दस्तावेज के माध्यम से उसने आईडीएफसी फस्ट बैंक भाठापारा से 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। लोन की किस्त नहीं पटने पर बैंक अधिकारियों के द्वारा दस्तावेज की जांच कराई गई, जिससे दस्तावेज फर्जी पाया गया था।


तत्कालीन गनियारी नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने हेमन सिंह केवट, पटवारी राजकिशोर सवईया, आपरेटर सतवन सिंह टण्डन के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 4, 338, 340, 2, 336, 3, 61, 2 के जुर्म दर्ज कर लिया गया था। उस दौरान पटवारी व आपरेटर ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले लिया था। लोन लेने वाला मुख्य आरोपी हेमन कुमार फरार चल रहा था। टीआई चौधरी व एसआई हेमंत आदित्य ने स्टाप के साथ तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से मंगलवार को शिवरीनारायण में दबिश देकर फरार आरोपी हेमन कुमार केंवट को गिरफ्तार कर लिया है।
गाली देने से मना करने पर युवकों ने ब्लेड से किया हमला
बिलासपुरः कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरता युवकों द्वारा गाली-गलौज करते हुए हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेश सूर्यवंशी, निकाय ग्राम सेमरताल ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर को वा अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके घर के सामने मोहल्ले में रहने वाले पुष्पेन्द्र भारती, यश दिनकर और चंदन गढ़वाल गाली-गलौज कर शोर-शराबा कर रहे थे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो तीनों युवक एक साथ होकर उससे मारपीट पर उतर आए। वहीं आरोपियों ने उसे अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ घूंसे के हमाला कर दिया। इसी दौरान पुष्पेन्द्र भारती ने हाथ में रखे ब्लेज से उसके बाएं पसली के पास वार किया। जिससे राजेश को गहरा चोट लगा है। वही थाना कोनी पुलिस ने मामले में राजेश सूर्यवंशी पुष्पेन्द्र भारती, यश दिनकर और चंदन गढेवाल के खिलाफ धारा 113(2)-बीएनएम, 118(1)-बीएनएम, 296-नएम 3(5) बीएनएम व 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
5 दिवसीय निःशुल्क आयुवेद चिकित्सा शिविर आज से
बिलासपुर। नेहरु चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा व पंचकर्म संस्थान में 19 से 23 नवंबर तक सुबह 11:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में सभी प्रकार के वातरोग जिनमें आमवात (गठियावात), पक्षाघात (लकवा), अर्दित (चेहरे का लकवा), संधिवात (जोड़ो का दर्द), लंबर स्पॉण्डिलायटिस, (गर्दन व कमर का दर्द), कंधे एड़ी दर्द, कंपवात, डायबिटीज (मधुमेह) आयुर्वेद चिकित्सकों और विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। इस शिविर में सभी प्रकार के मलद्वार के रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) आदि रोगों की जांच एवं चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के मुंहासे, काले सफेद दाग, सोरायसीस (एककुष्ठ), आर्टीकेरिया (शीतपित्त), एक्जीमा, कंडू (खुजली), फंगल इंफेक्शन, स्कैल्प सोरायसीस (सिर से पपड़ियों का निकलना), डैंड्रफ, बालों का झड़ना आदि के लिए चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में डॉ. मनोहर टेकचंदानी से. नि. जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ. किरण वर्मा (शिशुरोग विशेषज्ञ,), डॉ. मोनिष्का शर्मा, डॉ. चंचला तिवारी, डॉ. दीक्षा गौरहा और संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवाएं देगें।
युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 293 पदों पर होगी भर्ती
बिलासपुर। जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 20 नवंबर को एक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से कुल 293 अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह भर्ती प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। कैंप में चार निजी कंपनियां शामिल होंगी, जो फील्ड ऑफिसर, एग्रीकल्चर ब्रांच डेवलपमेंट ऑफिसर, कस्टमर सर्विसेस एक्जिक्युटिव, इलेक्ट्रशियन और फील्ड टेक्निशियन जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

