प्रयागराज. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक डिलवरी ब्वॉय को 2 युवतियों से शादी करना महंगा पड़ गया. युवक ने एक से अरेंज मैरिज की और दूसरी से लव मैरिज की. लेकिन एक कॉल ने उसके कारस्तानी की पोल खोलकर रख दी. जिसके बाद दोनों पत्नियों ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें- विवाद पुराना, बखेड़ा नयाः सब्जी बेचने गए दलित युवक को दबंग ने घेरकर पीटा, ‘बाप’ बोलने पर किया मजबूर, क्रूरता का VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला सराय इनायत थाना इलाके के दलापुर गांव का है. शहर में रहकर एक डिलवरी कंपनी में काम करने वाला रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल ने गुपचुप तरीके से 2 शादी कर ली. एक शादी उसने घरवालों की मर्जी से की और दूसर लव मैरिज की. उसका भेद न खुले, इसीलिए उसने तरकीब लगाई और घरवाली को गांव में रखा और बाहरवाली यानी दूसरी पत्नी को शहर में रखा. शादी को एक महीने ही हुए थे कि राहुल की पोल एक कॉल से खुल गई.
इसे भी पढ़ें- कूड़ा, कुटाई और केसः कचरा डालने को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, घंटों चले लाठी-डंडे और पत्थर, 12 घायल
दरअसल, पहली पत्नी खुशबू ने अपने पति राहुल को कॉल किया तो दूसरी पत्नी ने फोन उठा लिया. इस दौरान पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी शिवांगी को बताया कि वह राहुल की बीवी है. ये बात सुनते ही शिवांगी ने भी बताया कि वह उसकी पत्नी है. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और राहुल की दोनों बीवियों एक-दूसरे को शादी के सबूत दिए. वहीं जब पहली पत्नी ने धोखे के पीछे की वजह पूछी तो परिवार के दबाव में शादी करने की बात कही. पहली पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि पति उसे छोड़ने और बच्ची को न अपनाने की धमकी दे रहा है. वहीं दूसरी ने धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

