Bastar News Update : कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर टोल प्लाजा के पास मगंलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. मूवी देखकर वापस लौट रहे लोगों की कार खड़ी ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में एक ही गांव के 6 लोगों की मौत हो गई. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात सभी लोग फिल्म देखने कोंडागांव पहुंचे थे. मूवी खत्म होने के बाद अपने गांव बड़े डोंगर लौटते वक्त टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक पर ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ा. वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौजूदा लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन गौतम ने बताया सड़क हादसे में गंभीर अवस्था में 10 से 12 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. रात के करीब 12:30 बज रहे थे. घायलों में तीन की मौके पर मौत हो चुकी थी और तीन का इलाज के दौरान मौत हो गई. कल 6 लोगों को मृत घोषित किया गया. बच्चे समेत सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. गंभीर अवस्था में घायल दो लोगों को जगदलपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
आईजी के सर्पोर्ट के बिना पूरी नहीं हो पाती फिल्म माटी
बस्तर के जीवन, संघर्ष और मानव संवेदनाओं पर आधारित फिल्म ‘माटी’ का निर्माण पूरी तरह उन्हीं जंगलों और पहाड़ियों में किया गया है. जहां इस क्षेत्र की वास्तविकता बसती है. फिल्म का उद्देश्य यहां के आदिवासी समाज के अनुभव, पीड़ा और नक्सल हिंसा के बीच की जिंदगी को असली रूप में दिखाना है. शूटिंग के दौरान टीम को देवरपल्ली-पोलमपल्ली, लंका और तरेंम जैसे बेहद संवेदनशील इलाकों में काम करना पड़ा, जहां उन्हें सुरक्षा और संरक्षण दोनों मिला. फिल्म में नक्सल गतिविधियों की जटिलता और ग्रामीण जीवन की मेहनत, संघर्ष और सहनशीलता को सजीव ढंग से दिखाया गया है. निर्माण दल ने कठिन परिस्थितियों में भी असली लोकेशनों पर शूट करने का निर्णय लिया, जिससे फिल्म का हर दृश्य वास्तविक बन सका. वन क्षेत्रों में यात्रा, स्थानीय समुदायों से जुड़ाव और जमीनी परिस्थितियों को समझते हुए पूरी कहानी को परदे पर उतारा गया है. यह फिल्म बस्तर की अनसुनी आवाज को देश के सामने लाने का प्रयास है.
356 वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा
टाउन हॉल परिसर से दक्षिण भारत के पवित्र धामों की यात्रा पर 356 वरिष्ठ नागरिकों को भावनात्मक माहौल में रवाना किया गया. सामाजिक कल्याण विभाग की इस योजना ने उन बुजुर्गों की इच्छा पूरी की, जो वर्षों से तिरुपति, मदुरै और रामेश्वरम जाने का सपना देख रहे थे. पहले चरण में सभी को बसों के माध्यम से रायपुर ले जाया गया, जहां विश्राम के बाद विशेष ट्रेन से उनकी यात्रा का मुख्य हिस्सा शुरू हुआ. वृद्ध यात्रियों के चेहरे पर खुशी और संतोष का भाव स्पष्ट दिखा और वातावरण श्रद्धा से भरा रहा. योजना को सामाजिक सम्मान के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह प्रयास बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाता है. यात्रा के दौरान सुरक्षा, भोजन और आराम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं. यह यात्रा धार्मिक, सामाजिक और भावनात्मक तीनों स्तरों पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है और बस्तर से शुरू हुई यह पहल कल्याणकारी योजनाओं की सफलता का प्रतीक बनी है.
पार्किंग समस्या
फरसगांव शहर में फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध पार्किंग लगातार हादसों का कारण बन रही है, लेकिन दुकानदारों और वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हाईवे पर खड़े वाहन अचानक आने-जाने वाले वाहनों को जोखिम में डालते हैं और लोगों को समझाइश न मिलने से अव्यवस्था बढ़ती जा रही है. दुर्घटना ने फिर साबित किया कि शहर में ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू कर दिया गया है और घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
फुटबॉल मैच में केरल और नारायणपुर जीता
सिटी ग्राउंड में चल रही अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. 18 नवंबर को खेले गए पहले मैच में केरल पुलिस ने आक्रामक खेल दिखाते हुए बक्सर बिहार को 4–0 से परास्त किया, जिसमें शुरुआती मिनटों में ही लगातार गोल किए गए. सैलेश, बब्बली और कन्नई ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई, जबकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता पर पीले कार्ड भी मिले. दूसरे मुकाबले में आरकेएम नारायणपुर ने वेस्ट बंगाल को एकतरफा अंदाज में 4–0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी मजबूत की. अखिलेश उकी, आदित्य, मनोज लेकाम और मनीष ने लगातार गोल दागकर विपक्षी डिफेंस को भेद दिया. वेस्ट बंगाल के एक खिलाड़ी को दो पीले कार्ड मिलने पर मैदान से बाहर भेजा गया, जिससे टीम और दबाव में आ गई. प्रतियोगिता के ये मैच दर्शकों के लिए रोमांच और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन साबित हो रहे हैं और मैदान में उत्साह लगातार बढ़ रहा है.
नशीली दवाओं की तस्करी और पुलिस की कार्रवाई
बस्तर अंचल में ओडिशा से आने वाली नशीली दवाओं का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है और तस्कर कोटपाड़ व बोरीगुमा से कफ सिरप तथा अन्य प्रतिबंधित दवाएं खरीदकर बस्तर में खपाते हैं. यह कारोबार अब गांवों तक पहुंच चुका है, जहाँ युवाओं को इसकी लत लग रही है और परिवारों को लंबे समय तक इसकी जानकारी तक नहीं होती. कई तस्कर पहले जेल जा चुके हैं, लेकिन कुछ महीनों में बाहर आते ही फिर उसी धंधे में सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में तीन मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और करीब 25 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है. आरोपियों के पास से अलग-अलग स्थानों जैसे सर्गीपाल रोड, बस स्टैंड और अडावाल क्षेत्र में दबिश देकर सामग्री जब्त की गई. सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. तस्कर अपने विश्वसनीय एजेंटों के जरिए गांव-गांव दवाएं बेचते हैं और नए खरीदारों से अनजान बनने का नाटक करते हैं. लगातार कार्रवाई के बावजूद इस नेटवर्क का दोबारा सक्रिय हो जाना क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित
जगदलपुर. जिले के विकासखण्ड तोकापाल अंतर्गत ग्राम पंचायत सालेपाल-एक स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अस्थायी रूप से संलग्न संस्था ग्राम पंचायत सालेपाल-दो का अस्थायी आबंटन आदेश निरस्त किए जाने के फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन किए जाने हेतु 23 जून 2025 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था. निर्धारित समयावधि में एक ही आवेदन पत्र इंदिरा स्व-सहायता समूह सालेपाल-एक से प्राप्त हुआ है. उक्त आवेदन निर्धारित मापदंड को पूर्ण नहीं करने के फलस्वरूप पुनः नवीन विज्ञापन जारी किया गया है.
विकासखण्ड तोकापाल के ग्राम पंचायत सालेपाल- एक स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह एवं वन सुरक्षा समिति से 24 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

