राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में बिजली कलेक्शन का कार्य करने वाले कर्मचारी प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. मामले में बिजली कंपनी के लाइनमेन पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है.
खुन्ती विधानप्रभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर के युक्क शेष साहू दशकभर से कल्लूबंजारी स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में बिजली बिल कलेक्शन का काम करता था. कुछ दिनों पूर्व बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन ने परिजन के स्वास्थ की समस्या बतातेहुए मृतक शेष साहू से बिजली बिल से प्राप्त 4 लाख से ज्यादा की राशि उधार मांगते हुए कुछ दिनों में वापस करने की बात कही थी.

रकम देने के बाद मृतक बिजली बिल को उक्त राशि की आपस करने के लिए लाइनमैन को बार-बार संपर्क किया, लेकिन लाइनमेंन ने राशि को वापस न कर मृतक शेष साहू को जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान बिजली विभाग ने उक्त राशि गबन करने के आरोप में मृतक के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी. ऐसे में मानसिक तौर पर परेशान शेष साहू ने डोंगरगढ़ रेलवे लाइन पहुंचकर ट्रेन में कटकर अपनी जान दे दी.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक डोगरगांव का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
डोंगरगांव। खाता धारकों से 4 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक डोंगरगांव के पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैक डोगरगांव के शाखा प्रबंधक डिकेश्वर साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूर्व ब्रांच मैनेजर भूषण कुमार सिन्हा ने ब्रांच मैनेजर रहते हुए 1 जनवरी 2024 से 20 अगस्त 2024 तक कुल 47 ग्राहकों से कुल 4,60,036 रुपए किश्त एकत्र कर वसूली की गई रकम को ग्राहक के ऋण कार्ड खाता व मोबाइल एप्लीकेशन में अपडेट नहीं कर वसूली गई रकम को स्वयं गबन कर हेराफेरी करते हुए ग्राहकों व बैंक के साथ धोखाधड़ी की गयी.
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि भूषण कुमार सिन्हा पंचपेड़ी नाका रायपुर में उपस्थित है. सूचना पर पंचपेड़ी नाका रायपुर पहुंच कर पुलिस टीम ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना डोंगरगांव लेकर आये. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 47 ग्राहकों के द्वारा जमा की गयी रकम कुल 4.60,036/- रूपये को उनके ऋण बुक (पास बुक) में एंटी नहीं कर ग्राहकों से वसूली गई रकम को गबन कर खाने-पीने व जुआ-सट्टा में खर्च कर दिया है. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
अपचारी बालक की हाउस फादर ने की पिटाई
राजनांदगांव. शहर के नया ढ़ाबा वार्ड स्थित बालक संप्रेषण गृह में एक बालक की मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बालक की इतनी पिटाई कर दी है कि उसे मेडिकल कालेज पेंड्री भर्ती कराया गया.
परिजनों ने विभाग के अफसरों को बताया कि मंगलवार सुबह तबीयत ठीक नही होने की बात कहते हुए बालक को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था. बालक ने ही परिजनों को बताया कि संप्रेषण गृह के हाउस फादर ने उसकी किसी बात को लेकर पिटाई कर दी थी, जिससे दूसरे दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी गई है.
मामले की जांच कर रहे बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी सीके लाड़े ने बताया कि हाउस फादर के द्वारा पिटाई करने की बात बालक ने परिजनों को बताई है. बहरहाल इस पूरे मामल में जांच शुरू कर दी गई है. जिम्मेदारी तय होने के बाद कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.
मोतीपुर-तुलसीपुर अंडरब्रिज बनाने नापजोख से हड़कंप
राजनांदगांव. मोतीपुर-तुलसीपुर रेलवे क्रासिंग के बीच नए सिरे से अंडरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया है. अई सालों से निवासरत रहवासियों की बेपर होने की चिंता सताने लगी है. इस मामले को लेकर रहवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई है.
जानकारी के अनुसार, मोतीपुर और तुलसीपुर क्रासिंग को लेकर पूर्व में छोटा पैदल अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव था. जिसे लेकर राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. लेकिन समस्या तब रहवासियों की ज्यादा बढ़ गई है, जब से बदलकर टू व्हीलर अंडरब्रिज का प्रस्ताव पर राजनांदगांव कलेक्टर ने रेलवे को लिखा है. जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों में रायशुमारी किए जाने का भी उल्लेख किया है. पूर्व में यहा पैदल अंडरब्रिज सिर्फ दस फीट में बनना था.
रहवासियों ने बताया कि बड़े पर स्तर पर बनने से मोतीपुर और तुलसीपुर के दोनों तरफ का करीब बीस-बीस फीट एरिया प्रभावित होगा इसे लेकर भी साचासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आपत्ति जताई है.
रहवासियों का कहना है कि 2014 में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बिना मुआवजा के तोड़-फोड़ कर भारी नुकसान किया गया था. आज भी बहुत से गरीब लोग घर नहीं बना पाए हैं. टूटे-फूटे घर में ही रहने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि पहले ही ममतानगर, गौरीनगर और स्टेशनपारा के पास पहले ही अंडरब्रिज बन रहा है. ऐसे में यहां रहवासियों ने पैदल अंडरब्रिज निर्माण की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

