Raipur Breaking News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के अमलीडीह पुलिस कॉलोनी में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कांस्टेबल की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली. मृतक की पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. (रायपुर में में पुलिस कांस्टेबल ने किया सुसाइड)
इसे भी पढ़ें : BREAKING: डोंगरगढ़ के जंगल में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज


जानकारी के अनुसार, पुलिस कॉलोनी अमलीडीह के सामने खाली प्लॉट में कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल का शव गमछानुमा फांसी से लटका हुआ मिला है. कॉलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को सुरक्षित नीचे उतारा गया, साथ ही सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. जिसमें उन्होंने सुसाइड के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है.
बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल शराब पीने का आदी था. वह पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैर हाजिर चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

