रामपुर. अदालत ने पैन कार्ड मामले में आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को दोषी करार दिया है. सपा नेता और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर 7-7 साल की सजा हुई है. फैसले के बाद कोर्ट में ही पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. इन सबके बीच कोर्ट से आजम खान ने ‘ए’ कैटेगरी जेल की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- का सोचा था नहीं पता चलेगा! युवक ने 2 युवतियों से की शादी, एक कॉल से खुल गया घरवाली और बाहरवाली का भेद
बता दें कि सोमवार की रात आजम खान और बेटे अब्दुला आजम खान ने जेल स्टाफ से घर से कंबल मंगाने की मांग की थी. जिसके बाद उनके घर से कंबल भिजवाया गया, लेकिन बाद में जेल के नियमों का हवाला देते हुए कंबल जेल के अंदर लाने से मना कर दिया गया. कंबल न मिलने से आजम खान ने स्टाफ पर गुस्सा जाहिर किया. हालांकि, बाद में आजम खान ने जेल से मिले कंबल का ही इस्तेमाल किया और जेल का खाना खाया.
इसे भी पढ़ें- विवाद पुराना, बखेड़ा नयाः सब्जी बेचने गए दलित युवक को दबंग ने घेरकर पीटा, ‘बाप’ बोलने पर किया मजबूर, क्रूरता का VIDEO वायरल
क्या है पूरा मामला
अब्दुल्ल आज़म पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव लड़ने की निर्धारित आयु पूरी न होने के बावजूद विधायक बनने के लिए कूटरचना कर दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें अपनी उम्र अधिक दिखाई. आरोप है कि इस पूरी साज़िश में आज़म खान की भी भूमिका थी. अदालत ने सभी तथ्यों की जांच के बाद दोनों को दोषी माना है. यह फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

