Net Worth: बादशाह या हनी सिंह, किसके पास है ज्यादा दौलत?

बादशाह और हनी सिंह लोगों के बीच अपने गानों और साथ ही साथ विवादों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.

हालांकि, अक्सर ही दोनों के नेटवर्थ की चर्चा होती रहती है, तो आइए जानें दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है.

दोनों के करियर और दौलत की बात की जाए, तो उसको लेकर भी लोगों के बीच खूब चर्चा होती रहती है.

हनी सिंह की बात करें, तो उन्होंने कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी. उनकी रैपिंग, बीट्स और अनोखी कंपोजिंग ने उन्हें देश का सबसे महंगा और डिमांडेड सिंगर बना दिया.

पंजाब और गुरुग्राम में हनी सिंह का करोड़ों का आलीशान घर, लग्जीरियस बाइकें और ऑडी-जैगुआर जैसी कारों का कलेक्शन है, जो उनकी लाइफस्टाइल को और भी खास बना देता है.

वहीं दूसरी ओर रैपर बादशाह ने भी हनी सिंह के साथ शुरुआत कर अपनी मेहनत और धमाकेदार पार्टी सॉन्ग्स से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान और कमाल की फैन बेस तैयार कर ली है.

बादशाह 110 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. उन्हें लग्जरी कारों, एक्सपेंसिव जूतों और हाई-एंड फैशन के शौक के लिए जाने जाते हैं.