शाहजहांपुर. बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला था. तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी था. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था. सुबह पुलिस सर्च अभियान शुरू करती कि उससे पहले ट्रक चालक खुद पुलिस के पास जा पहुंचा और घटना की जानकारी दी. चालक ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

इसे भी पढ़ें- सलाखों के पीछे ‘सुविधा’ की डिमांड! आजम खान ने कोर्ट से मांगी ‘ए’ कैटेगरी जेल, जानिए नेता जी क्यों रास नहीं आ रही रामपुर जेल

बता दें कि पूरा मामला अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर गांव के पास का है. जहां लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब रामगंगा पुल की रेलिंग टूटी देखी. लोगों ने पुलिस को फोन कर नदी में किसी वाहन के गिरने की आशंका जाहिर की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से रात में ही वाहन की खोजबीन शुरू की थी. हालांकि, रात की वजह से वाहन का कुछ पता नहीं लगा था. पुलिस मंगलवार की सुबह सर्च अभियान चलाने वाली थी कि उससे पहले चालक ने थाने पहुंचकर रात में घटी घटना की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- विवाद पुराना, बखेड़ा नयाः सब्जी बेचने गए दलित युवक को दबंग ने घेरकर पीटा, ‘बाप’ बोलने पर किया मजबूर, क्रूरता का VIDEO वायरल

ट्रक चालक राजपाल ने बताया कि वह गन्ना लेकर बदायूं से रूपापुर चीनी मिल जा रहा था. इसी दौरान ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते नीचे जा गिरा. जिसके बाद युवक जैसे-तैसे ट्रक से बाहर निकला. तैरना न आने की वजह से चालक गोता लगाते हुए जैसे-तैसे नदी के किनारे पहुंचा. जिसके बाद उसे नदी के पास ही एक मंदिर पर पहुंचा. मंदिर में साधु मौजूद थे, जिन्होंने आग जला रखी थी. रात भर आग के किनारे बैठा रहा. अब पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे ट्रक की तलाश करा रही है.