परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सत्ता की हनक में जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। जनपद अध्यक्ष पति और भाजपा नेत्री पर यह आरोप लगा है। फरियादी का कहना है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं उसने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।
शिवपुरी जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत और भाजपा नेत्री शशि शर्मा समेत नलीन शर्मा पर दबंगई दिखाकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। ग्वालियर निवासी अनिल विरथरे समेत अन्य लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की और इन दबंगों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में रेलवे प्रोजेक्ट का विरोध: किसान और रेलवे प्रबंधन आमने-सामने, करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा वंदे भारत एक्सप्रेस का फुल मेंटेनेंस हब
6 साल पहले खरीदा था प्लाट
पीड़ित अनिल विरथरे और मुरारी लाल शर्मा का कहना है कि 6 साल पहले उन्होंने अपनी जमापूंजी लगाकर ग्राम नोहरीकला में आवासीय भूखण्ड (प्लाट) खरीदा था। जिसका नामांतरण, सीमांकन बल्कि प्लाट पर उन्होंने खम्बे भी लगा रखे थे, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जनपद अध्यक्ष के पति रघुवीर रावत ने उनके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया है।
कब्जे के बाद दी धमकी
ऐसे कई प्लाट है, जिन पर जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत ने अपना जबरन कब्जा जमाया है। जब वह इस कब्जे का विरोध करने पहुंचे तो सत्ता की हनक में चूर अध्यक्ष पति रघुवीर रावत ने उन्हें धमकाकर भगा दिया और जब भाजपा नेत्री शशि शर्मा से बात की तो उसने भी यह बोलकर भगा दिया कि हमारी सरकार है, तुमको जो करना है कर लो।
ये भी पढ़ें: 10 वर्षीय दलित बालिका से दुष्कर्म मामले में ऐतिहासिक फैसला, आरोपी को ‘शेष प्राकृत जीवनकाल’ तक आजीवन कारावास; SP ने दी जानकारी
जिम्मेदार मौन
ऐसे में अनिल का कहना था कि सत्ता से जुड़े होने का कारण उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब कहां जाए, सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। वहीं जब जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले में बात करना चाहा तो वह ऑन कैमरा कुछ कहने से बचते नजर आए। सत्ता से जुड़े होने के कारण जिला प्रशासन में बैठे अफसरों का ऐसे मामलों में मूकदर्शक बने रहना यह कोई पहली बार नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

