समस्तीपुर। बिहार में ठंड का असर ट्रेनों पर भी पडने लगा है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में ठंड के मौसम में ये ट्रेनें लेट हो जाती है जिसको देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर रेलवे मंडल ने 1 दिसंबर से फरवरी महीने तक के लिए रद्द कर दिया है। पूरे बिहार में टोटल 24 ट्रेनों का चलना बंद हुआ है। बरौनी ग्वालियर समेत कुछ ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में मात्र चार दिन होगा। रेलवे के सूचना पदाधिकारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह फैसला लिया है।

इन ट्रेनों के फेरा कम, देखें लिस्ट

गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 2.12.25 से 24.2.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दिनांक 3.12.25 से 25.2.26 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 6.12.25 से 28.2.26 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 9.12.25 से 3.3.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 1.12.25 से 26.2.26 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 2.12.25 से 27.2.26 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी।

24 ट्रेनें कैंसिल हुई है, देखें लिस्ट

  1. गाड़ी सं. 14112 प्रयागराज जं. -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 1.12.25 से 25.2.26 तक
  2. गाड़ी सं. 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस – 1.12.25 से 25.2.26 तक
  3. गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. – 5.12.25 से 27.2.206 तक
  4. गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. – 7.12.25 से 1.3.26 तक
  5. गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस – 2.12.25 से 27.2.26 तक
  6. गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस – 3.12.25 से 28.2.26 तक
  7. गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 6.12.25 से 28.2.26 तक
  8. गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस -4.12.25 से 26.2.26 तक
  9. गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 4.12.25 से 26.2.26 तक
  10. गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 2.12.25 से 24.2.26 तक
  11. गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 3.12.25 से 2.3.26 तक
  12. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – 1.12.25 से 28.2.26 तक
  13. गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 1.12.25 से 27.2.26 तक
  14. गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस – 3.12.25 से 1.3.26 तक
  15. गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 1.12.25 से 23.2.26 तक
  16. गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 2.12.25 से 24.2.26 तक
  17. गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – 4.12.25 से 26.2.26 तक
  18. गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – 5.12.25 से 27.2.26 तक
  19. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 1.12.25 से 26.2.26 तक
  20. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – 2.12.25 से 27.2.26 तक
  21. गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस – 1.12.25 से 2.3.26 तक
  22. गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – 2.12.25 से 3.3.26 तक
  23. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – 1.12.25 से 25.2.26 तक
  24. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – 3.12.25 से 27.2.26 तक