आगरा. शादी के 10 महीने बाद ही एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद पति और ससुराल वाले घर से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- मौत को छूकर टक से वापस… रात में ट्रक समेत नदी में जा गिरा था चालक, सुबह पुलिस को बताई मौत को मात देने की कहानी

बता दें कि पूरा मामला थाना एकता के नौफरी का है. जहां रहने वाले राहुल के साथ डौकी के नगला भोला की म की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी. शादी के बाद सब सामान्य था. इस बीच मायके में ससुराल वालों के पड़ोसियों ने फोन किया और ऊषा के मौत होने की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि ऊषा के मौत के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सलाखों के पीछे ‘सुविधा’ की डिमांड! आजम खान ने कोर्ट से मांगी ‘ए’ कैटेगरी जेल, जानिए नेता जी क्यों रास नहीं आ रही रामपुर जेल

जानकारी मिलते ही मृतका ऊषा के परिजन ससुराल पहुंचे और फंदे पर लटका शव देखा. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पुंहची पुलिस ने शव के फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या करने की बात कह रही है. हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.