सुबह के शुरुआती संकेत साफ दिखा रहे हैं कि आज बाजार सिर्फ खुलेगा नहीं… हिलेगा भी. एशियाई मार्केट की चमक और गिफ्ट निफ्टी की मजबूती ने घरेलू बाजार के लिए एक दिलचस्प पिच तैयार कर दी है. बीते कारोबारी दिन हल्की गिरावट के बाद अब निवेशकों की निगाहें सीधी उन स्टॉक्स पर टिक गई हैं, जहां आज असामान्य मूवमेंट का खेल शुरू हो सकता है.

Tenneco Clean Air – आज की सबसे बड़ा ‘मिस्ट्री एंट्री’

Tenneco Clean Air India आज पहली बार BSE और NSE की दहलीज पर कदम रखेगी. मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि लिस्टिंग के पहले घंटे में ही स्टॉक का मूड ड्रामा क्रिएट कर सकता है. निवेशकों की नजरें इस डेब्यू पर टिकी रहेंगी.

TCS – हेल्थ सर्विसेज सेक्टर में बड़ी चाल

TCS को UK’s National Health Service सप्लाई चेन से मिला नया पांच वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के क्लाउड और एप्लिकेशन वर्टिकल में नई जान फूंक सकता है. बाजार में इस कॉरपोरेट अपडेट को एक ट्रिगर पॉइंट माना जा रहा है.

HUL – Kwality Wall की ‘स्पिन-ऑफ स्टोरी’

HUL ने अपने आइसक्रीम बिजनेस Kwality Wall को अलग करने का ब्लूप्रिंट लॉन्च कर दिया है. एक शेयर पर Kl Wall का एक शेयर- यही फार्मूला आज स्टॉक को चर्चा में रखेगा. रिकॉर्ड डेट और नई नियुक्तियों ने स्टॉक को स्पॉटलाइट में ला दिया है.

Azad Engineering – एयरक्राफ्ट सेक्टर में नई उड़ान

कंपनी और Pratt & Whitney Canada के बीच समझौता बाजार को ये संकेत देता है कि आज इस स्टॉक में साइलेंट लेकिन स्ट्रॉन्ग हलचल संभव है.

Goel Construction – 173 करोड़ का पावर ऑर्डर

Aditya Birla Group का बड़ा सर्विस ऑर्डर मिलने की खबर ने इस स्टॉक को संभावित तेज़ी की कतार में ला दिया है.

NSDL – SEBI की ‘रेड फ्लैग’ चेतावनी

डायरेक्टर्स और कमेटी मेंबर्स द्वारा देरी से ट्रेड डिस्क्लोज़र के मामले में SEBI की चेतावनी एनएसडीएल को आज सेंट्रल स्टेज का नॉन-फेवरेट बना सकती है.

Escorts Kubota – राइस ट्रांसप्लांटर लॉन्च की चर्चा

नए KA6 और KA8 मॉडल लॉन्च करने के बाद कंपनी सात राज्यों में किसानों के सेगमेंट से नई ग्रोथ तलाश रही है. स्टॉक का टोन आज थोड़ा ग्राउंड-लेवल पॉजिटिव रह सकता है.

Choice International – 100% अधिग्रहण की कहानी

Ayoliza Consultants में पूरी हिस्सेदारी खरीदने के बाद कंपनी का नाम आज निवेशकों की ‘वॉचलिस्ट’ में ऊपर आ सकता है.

Bulk Deals – जहां असली ‘हीट’ है

Paytm – SAIF की भारी बिक्री, Societe Generale की एंट्री. SAIF III Mauritius और SAIF Partners ने लगभग 1.2K करोड़ की सेल कर दी, जबकि Societe Generale ने बड़ी खरीद के साथ स्टॉक में नया प्लॉट जोड़ दिया. आज Paytm में जबरदस्त स्विंग दिख सकता है.

Mphasis – Blackstone की मेगा सेल

BCP Topco IX की 4,726 करोड़ की ब्लॉक सेल ने बाजार में हलचल मचा दी है. बड़े MF हाउसेज़ की खरीदारी ने स्टॉक को आज के लिए हाई-वोलैटिलिटी जोन में डाल दिया है.

Emcure Pharma – Bain Capital की ऑफलोडिंग

लगभग 610 करोड़ की कुल सेल—आज Emcure पर निवेशकों की नजरें टिकेंगी.

Block Deals – जहां बड़े खिलाड़ी जुटे

BlackBuck, Canara HSBC Life जैसे स्टॉक्स में बड़े घरेलू और विदेशी फंड्स के मूवमेंट की वजह से इन्हें भी आज हाई मोमेंटम स्टॉक्स माना जा सकता है.

F&O Ban

आज सेल में नई पोज़िशन नहीं खुल पाएगी- यह भी बाजार के रिद्म को प्रभावित करेगा.

EX-DATE Alert

आज कई दिग्गज कंपनियों के भुगतान, राइट्स और इनकम डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े इवेंट्स स्टॉक्स में छोटी-बड़ी फ्लैश मूवमेंट बना सकते हैं.