IPL 2026 All Captains List: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कप्तानों की तस्वीर लगभग स्पष्ट है. कई टीमों ने पिछले सीजन की ही कप्तानी पर भरोसा जताया है, वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों में बदलाव की चर्चा भी जारी है. राजस्थान को नया कप्तान चुनना है, जबकि दिल्ली और कोलकाता में भी ट्रेड पर निर्भर कुछ संभावित फेरबदल की बातें सामने आ रही हैं.
IPL 2026 All Captains List: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 18 सीजन हो चुके हैं. 2008 में पहला सीजन हुआ था, तब से लेकर 2025 तक 18 सीजन हुए. पिछली बार आरसीबी खिताब जीतने में सफल हुई थी. उसने 18 साल में पहला खिताब दिलाया था. अब 19वें सीजन की बारी है यानी आईपीएल 2026. इस सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 15 नवंबर को सभी टीमें अपने रिलीज-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. अब सभी की नजर 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी पर है, जिसमें 10 टीमें मिलकर 77 खिलाड़ी खरीदेंगी.
इस नीलामी से पहले ही अधिकतर टीमों के कप्तानों के नाम तय हो चुके हैं. यहां हम सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट लाए हैं. आइए जानते हैं कौन सी टीमें कप्तानों का ऐलान कर चुकी हैं, जबकि किन टीमों में सस्पेंस बना हुआ है.
IPL 2026 सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़
गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (बदलाव की संभावना है, केएल राहुल कप्तान बन सकते है)
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (केएल राहुल को ट्रेड करके कप्तानी दी जा सकती है)
राजस्थान रॉयल्स- अभी तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जडेजा संभावित कप्तान माने जा रहे हैं.
राजस्थान के कप्तान पर सस्पेंस
संजू सैमसन के चेन्नई जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने नया नेता चुनने की चुनौती है. जडेजा, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के नाम इस रेस में शामिल हैं. अब तक सामने आईं रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा टीम में कप्तानी की भूमिका के साथ ही शामिल हुए हैं, लेकिन आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है. उपकप्तानी के लिए ध्रुव जुरेल और यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम आगे हैं. उधर चेन्नई में संजू सैमसन को उप-कप्तान बनाने के संकेत मिल रहे हैं, जहां एमएस धोनी अब भी अहम मार्गदर्शक भूमिका में बने रहेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

