रूद्रपुर। उत्तराखंड के चीना पीक में रुद्रपुर से नैनीताल अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आया 12वीं का छात्र अचानक गुम हो गया। छात्र के दोस्तों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को साथी के गुम होने की सूचना दी। देर रात से ही एसडीआरएफ छात्र की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक छात्र की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

चीना पीक में छात्र हुआ गायब

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर निवासी जयश कार्की मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गया था। घूमते-घूमते शाम को सभी चीना पीक और कैमल्स बैक की पहाड़ी में चले गए। इसी दौरान देर रात जब सभी वापस लौट रहे थे तो जयश एयर फोन लगकार गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से आगे आ गया। अन्य साथी जब गेट के पास पहुंचे तो उन्हें जयेश आस-पास कहीं नहीं दिखा।

READ MORE: पढ़ने आते हो या लड़ने… कॉलेज परिसर में कई छात्राएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे और थप्पड़

इस दौरान दोस्तों ने जयश को कई बार फोन किया लेकिन उसका नंबर नहीं लगा। जिसके बाद घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचीऔर देर रात से सुबह तक चीना पीक के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन जयश का कुछ पता नहीं चल पाया है।