दिल्ली. कांग्रेस भले ही संकट के दौर से गुजर रही हो लेकिन इसके नेता राहुल गांधी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी राहुल की चर्चा हो रही है.
कभी कांग्रेस और राहुल गांधी के खास रहे पंकज शंकर अब राहुल गांधी पर वेब सीरीज लांच करने जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस वेब सरीज में बताया जाएगा कि किस तरह से सोनिया गांधी के पुत्रमोह के चलते कांग्रेस की ये हालत हुई है.
पंकज शंकर कई सालों तक राहुल के मीडिया सलाहकार रहे. शंकर ने कहा कि वे के लिए कांगेस के शीर्ष नेतृत्व को आईना दिखाने के लिए वेब सीरीज बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में 15 साल से अधिक वक्त से हैं लेकिन वे अभी भी राजनीति में इटर्नशिप कर रहे हैं. ये वेब सीरीज तीन महीने में प्रीमियम वेब चैनलों पर प्रसारित होगी.