दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड में आ गई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Sigh Sirsa) ने बताया कि धूल, लगातार चल रहे निर्माण कार्य, वाहनों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। सिरसा ने कहा कि सरकार अब इन कारकों को जड़ से कम करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
62 प्रदूषण हॉटस्पॉट की पहचान
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि सरकार ने दिल्ली में उन क्षेत्रों की पहचान की है जहां कूड़े के ढेर, ट्रैफिक जाम और स्थानीय कारणों से प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि राजधानी में लगभग 62 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पहचाने गए हैं। सिरसा ने यह भी कहा कि अगर इन स्थानों पर समय पर नियंत्रण और कदम उठाए जाएँ, तो दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी हद तक कम किया जा सकता है। इन हॉटस्पॉट्स पर धूल नियंत्रण, कूड़ा प्रबंधन, ट्रैफिक और निर्माण स्थलों की निगरानी को लेकर सरकार ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आदेश भी भेजे जा चुके हैं, ताकि प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
CM के निर्देश पर सभी मंत्री कर रहे निरीक्षण
सिरसा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सीधे निर्देश पर दिल्ली सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में दौरे कर फील्ड निरीक्षण कर रहे हैं। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन स्थानों पर प्रदूषण अधिक है और वहां कौन से सुधारात्मक कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि काम सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर तेजी से होना चाहिए, और इसी वजह से आज सभी मंत्री सक्रिय रूप से फील्ड में मौजूद हैं।
निर्माण कार्य और धूल सबसे बड़े कारण
दिल्ली में बड़ी संख्या में निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि उन निर्माण साइट्स की सूची भी तैयार की जा रही है जहाँ पानी का छिड़काव नहीं किया जाता या मलबे को ढका नहीं जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि इन साइट्स पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि धूल का सबसे तेज असर हवा की गुणवत्ता पर पड़ता है।
सिरसा ने दिल्ली वासियों से की अपील
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जनता से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूँ कि प्रदूषण को हराने की यह लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, हम सबकी है। अगर हम मिलकर प्रयास करें, तो हवा को साफ करने में महत्वपूर्ण मदद की जा सकती है।”
सरकार ने दिए संकेत एक्शन मोड में है पूरी टीम
दिल्ली सरकार ने कहा है कि आने वाले दिनों में हॉटस्पॉट्स पर नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार ने स्पष्ट किया कि इस बार सख्ती पहले से अधिक होगी और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

