दिल्ली. मशहूर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जापान में अपने कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने को लेकर अनूठा प्रयोग किया है. जो अभी तक खासा सफल रहा है. कंपनी इस प्रयोग से काफी उत्साहित है.
माइक्रोसाफ्ट ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में सिर्फ चार दिन काम पर बुलाया और तीन दिनों की छुट्टी दी. कंपनी के इस प्रयोग के शानदार नतीजे निकले और कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी में करीब पचास फीसदी की वृद्धि हुई. माइक्रोसॉफ्ट ने ये प्रयोग इस साल अगस्त में किया था.
इतना ही नहीं कंपनी मीटिंग्स को आधे घंटे से ज्यादा समय तक नहीं करती थी. कर्मचारियों से बातचीत के लिए बजाय मीटिंग के उनसे आनलाइन बातचीत की जाती थी. इससे न सिर्फ बिजली खपत में 23 फीसदी की कमी आई बल्कि कई खर्चे भी बचे. कर्मचारियों ने करीब 60 फीसदी पेपर कम प्रिट किए. कर्मचारियों ने इस प्रयोग को बेहद सफल बताया.