विजय कुमार/जमुई। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नेश्वर धाम मंदिर में प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई है। मामला मंगलवार का है। जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के भंडारा गांव निवासी गोलू कुमार और महेशपुर गांव की रहने वाली राधा कुमारी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग कर शिव मंदिर में शादी कर ली परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था।
एक दूसरे को पसंद करने लगे
सोमवार रात को प्रेमी जोड़ा अपने-अपने घरों से फरार हो गया था इसके बाद जमुई शहर स्थित पत्नेश्वर धाम मंदिर में पहुंच गए जहां प्रेमी जोड़े गोलू ने राधा की मांग में सिंदूर भरकर कर ली शादी वही प्रेमी गोलू कुमार ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात राधा से महेशपुर गांव के पास मजदूरी करने गए थे वहां पर हो गई धीरे-धीरे हम दोनों दोस्त बने और फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे प्रेमिका राधा ने बताया कि हमारी पहली मुलाकात मननपुर की एक कपड़े की दुकान पर हुई थी इसके बाद हम दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी राधा के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे जिसके कारण राधा ने घर से भाग कर गोलू के पास पहुंचने का फैसला लिया।
हमें जानकारी नहीं है
इसके बाद प्रेमी जोड़े ने मिलकर शादी का फैसला लिया जिसके बाद पत्नेश्वर धाम मंदिर में गोलू ने राधा की मांग भर दिया और दोनों एक दूसरे के हो गए वही रत्नेश्वर धाम मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडे ने जानकारी दी की इस शादी की हमें जानकारी नहीं है। प्रेमी जोड़े मंदिर आया और खुद सिंदूर भरकर कब चले गए हमे पता नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

