दिल्ली. देश में बैंकिंग सेक्टर की हालत बेहद खराब है. एक के बाद एक बैंकों की हालत खस्ता हो रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन बैंकों के ग्राहकों को हो रही है.

मुंबई की कोआपरेटिव पीएमसी बैंक के एक और जमाकर्ता की सदमे में मौत हो गई. मृतक के परिवारवालों के मुताबिक बैंक में पैसा फंसा होने से वे उसका इलाज नहीं करा पाए और पैसे के अभाव में 74 साल के एंड्रू लोबो की मौत हो गई. एंड्रयू लोबो का ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया.

एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा नकदी निकासी की सीमा लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले आठवें ग्राहक जानकारी के मुताबिक लोबो के बैंक खाते में 26 लाख से अधिक रुपये जमा थे. लोबो इस जमा राशि के ब्याज से अपना गुजारा करते थे.