सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया की टीम ने फुर्ती के साथ जांच करते हुए पूरा मामला उजागर किया।

MP के सिंगरौली को मिलने जा रही बड़ी सौगात: हवाई पट्टी पर उतरेगा 72 सीटर विमान, एएआई टीम ने किया विस्तृत निरीक्षण

घटना 17 नवंबर की है, जब कटुली साकेत ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके भतीजे राजेंद्र साकेत 50 वर्ष की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि एक दिन पहले 16 नवंबर को राजेंद्र साकेत का गांव के ही रवि साकेत से खेत की बाड़ी में लगे टाटा को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान रवि, सुनील और गुलाब साकेत ने मिलकर मृतक से गाली-गलौज की। स्थिति बढ़ने पर मृतक कुल्हाड़ी लेकर आया, तभी आरोपी रवि साकेत ने लकड़ी के गाड़े से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया।

जब कोर्ट के आदेश पर खुद गवाही देने पहुंचे पौधे! पौधों की उपेक्षा पर अदालत ने जांच अधिकारी को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला…

गंभीर रूप से घायल राजेंद्र खेत की मेड़ पर गिर पड़ा। मजदूरों ने उसे घर पहुंचाया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच में मामला हत्या का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई तेज की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H