दिल्ली. शिव सेना ने महाराष्ट्र में भाजपा को नाकों चने चबवा दिये हैं. पार्टी भले ही चुनावों में भाजपा की सहयोगी रही हो लेकिन चुनावों के बाद भाजपा के लिए दिक्कत पार्टी ने खड़ी कर दी है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर एक बार फिर आदित्य ठाकरे को चीफ मिनिस्टर बनाने वाले पोस्टर लगा दिये गए हैं. इससे साफ है कि पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा के साथ सख्ती से पेश आएगी. इन पोस्टर में आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग करते हुए लिखा है ‘माझा आमदार माझा मुख्यमंत्री’ मतलब हमारा विधायक, हमारा मुख्यमंत्री.

शिवसेना नेताओं ने राज्यपाल भागत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने के लिए जो भी कंफ्यूज़न बना है उसके लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है. ये सब भाजपा की देन है.