Donald Trump praises Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के दिग्गज स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में हैं। इस बार खेल नहीं, बल्कि कूटनीति और हाई-प्रोफाइल राजनीति ने उन्हें विशेष चर्चा का विषय बना दिया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक भव्य डिनर का आयोजन किया, जिसमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मुख्य अतिथि थे।
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में हाई-प्रोफाइल डिनर
बता दें कि यह हाई-प्रोफाइल डिनर व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित किया गया, जहां दुनिया की नामी-गिरामी हस्तियां एक ही छत के नीचे मौजूद दिखाई दीं। रोनाल्डो को विशेष अतिथियों के लिए बनाए गए वीआईपी सेक्शन में बैठाया गया था। कार्यक्रम के दौरान ट्रंप और मोहम्मद बिन सलमान दोनों ने मेहमानों को संबोधित किया।
इस अहम इवेंट में Apple के CEO टिम कुक, Tesla और X के मालिक एलन मस्क सहित दुनिया की कई टॉप कंपनियों के प्रमुख भी मौजूद थे। ट्रंप ने अपने भाषण में रोनाल्डो का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे बैरोन को उनसे मिलवाया है। मजाकिया अंदाज में ट्रंप ने कहा कि रोनाल्डो से मिलने के बाद “बैरोन अब अपने पिता की थोड़ी ज्यादा इज्जत करता है।” डोनाल्ड ट्रंप ने जब ये बातें कही तो हॉल में बैठा हर शख्स खुद को मुस्कुराने नहीं रोक सका।
सऊदी फुटबॉल का सबसे चमकता सितारा
अल-नस्सर क्लब से 2022 में जुड़ने के बाद रोनाल्डो सऊदी लीग के प्रमुख चेहरे बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें करीब 200 मिलियन डॉलर सालाना का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 40 की उम्र के पार होने के बावजूद उनका प्रभाव और लोकप्रियता बेहतरीन स्तर पर कायम है। हाल ही में उन्होंने क्लब के साथ दो साल का नया एक्सटेंशन भी साइन किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि रोनाल्डो की वैश्विक उपस्थिति और लोकप्रियता सऊदी अरब के बड़े फुटबॉल प्रोजेक्ट और 2034 फीफा वर्ल्ड कप के लिए एक महत्वपूर्ण ब्रांडिंग टूल है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का अहम अमेरिका दौरा
ताजा मुलाकात इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि 2018 में पत्रकार जमाल ख़ाशोगी की हत्या के बाद अमेरिका और सऊदी अरब के संबंधों में तनाव आ गया था। अमेरिकी एजेंसियों ने हत्या की जिम्मेदारी क्राउन प्रिंस पर डाली थी, जिसे उन्होंने खारिज किया था। अब व्हाइट हाउस में उनका स्वागत दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्मजोशी लौटने का संकेत माना जा रहा है।
2014 के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे रोनाल्डो
रोनाल्डो 2014 के बाद पहली बार अमेरिका आए हैं। उनका यह दौरा निजी, व्यावसायिक और कूटनीतिक गतिविधियों का मिला-जुला रूप माना जा रहा है। 2017 में एक पुराना मामला चर्चा में आने के बाद वे काफी समय तक अमेरिका नहीं आए थे, हालांकि उनके वकीलों ने उन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया था।
2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा सऊदी अरब
सऊदी अरब 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। रोनाल्डो पहले ही कह चुके हैं कि यह “अब तक का सबसे शानदार वर्ल्ड कप” होगा। वे अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में रिकॉर्ड छठी बार खेलने की तैयारी कर रहे हैं, जो फुटबॉल इतिहास का महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन सकता है।
हाल में उन्हें एक रेड कार्ड के चलते पहले मैच के लिए सस्पेंशन झेलना पड़ सकता है। आगामी 5 दिसंबर को होने वाली वर्ल्ड कप ड्रॉ में डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति भी तय मानी जा रही है, जिससे यह आयोजन और भी खास हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

