नालंदा। जिले में एक ऐसा मामले सामने आया है जिसकर सुनकर हर कोई हैरान हो गया। मामूली सी बात पर गांव के ही कुछ युवकों ने दुकानदार को इतना पीटा की छह महीने तक चनिरक मांझी जिंदगी और मौत से जंग लडते रहे और अतत: अब उनकी मौत हो गई।
नेमचंद बाग गांव की घटना
घटना नेमचंद बाग गांव की है। गांव के 58 वर्षीय चनिरक मांझी को सिर्फ 10 रुपए के लिए इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। मामला 19 मई की सुबह का है। मृतक के भाई मल्लू मांझी ने बताया कि चनिरक मांझी रोज की तरह सब्जी बेच रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग अनिल केवट, सोनू केवट, अखिलेश यादव और बवन केवट पहुंचे और भिंडी 20 रुपए किलो के बजाय 10 रुपए किलो देने की जिद करने लगे। जब भाई ने मना किया, तो उन्होंने धमकी दी अगर 10 रुपए में नहीं दोगे, तो जान से मार देंगे।
बुरी तरह घायल कर दिया
चनिरक मांझी ने 10 रुपए में भिंडी नहीं दिया तो आरोपियों ने फायरिंग, तोड़फोड़ और निर्मम पिटाई कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया और हाथ-पैर तोड़ दिए गए और सिर पर इतनी जोर से हमला हुआ कि वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल, फिर बिहार शरीफ और बाद में पीएमसीएच लेकर गए। छह महीने तक उपचार चलता रहा, लेकिन बुधवार देर रात चनिरक ने दम तोड़ दिया।
दोनों पक्षों से FIR दर्ज
चेरो ओपी पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों से FIR दर्ज हुई थी और आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया था। अब चोट के कारण हुई मौत के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

