प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां बकरी चराने को लेकर दो पक्षो में हुई झड़प जमकर मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते लाठी डंडे और तलवारे चलने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़की पकड़िहार गांव की है, जहां मंगलवार को बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी–डंडे चले, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवकों को तलवार सहित अन्य हथियार लहराते हुए भी देखा गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों रामप्रताप चौधरी, विनय चौधरी और बृजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया प्रदीप कुमार ने बताया कि, बड़की पकड़िहार गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा चला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सत्यापित करते हुए 14 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ चल रहा है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वीडियो में हथियार और तलवार लहराने का मामला सामने आया है, उसपर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है। वही पीड़ित रामजन्म चौधरी ने बताया कि, मेरी भाभी की बकरी का बच्चा गांव के कृष्णा के खेत मे चली गया था। इसी को लेकर उनका पूरा-परिवार मिलकर हमलोगों को पीटा और हथियार और तलवार से धमकाया। मैं सभी पर कार्रवाई का मांग करता हूं।
ये भी पढ़ें- ‘प्लीज ऐसा मत कीजिए…मैं प्रेग्नेंट हूं’ , पटना पुलिस का गर्भवती महिला के साथ बुरा बर्ताव, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

