IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी पूरी है. रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद अब सबकी नजर 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी पर है. इस बार आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन, ग्लेन मैक्सवेल समेत कई स्टार रिलीज किए गए हैं, जिससे ऑक्शन रोमांचक होने की उम्मीद है. सऊदी अरब के जेद्दा स्थित इतिहाद एरेना में 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी में सभी 10 टीमें बोली लगाएंगी. इस नीलामी के जरिए 77 स्लॉट भरे जाने हैं. जल्द ही खिलाड़ी इसके लिए आवेदन करेंगे, लेकिन इस बार 3 प्लेयर ऐसे भी हैं, जो चाहकर भी नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे ना किसी टीम से सीधा जुड़ पाएंगे. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी और क्यों वो इस सीजन में नहीं खेल सकते.

आईपीएल 2026 में चाहकर भी जो तीन खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे उनमें तीनों नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैं. यह तीनों ही मैच विनर हैं और अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता है. इससे पहले तीनों आईपीएल खेल भी चुके हैं, लेकिन एक गलती के चलते वो इस सीजन से बाहर रहेंगे. इस गलती का उन्हें पछतावा जरूर हो रहा है. ये गलती बीसीसीआई का एक नियम तोड़ना है, जिसका सजा इन तीनों को मिली है और इसी सजा के तहत ये तीनों ही खिलाड़ी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
क्या है बीसीसीआई का नियम?
दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर दो नए नियम लागू किए थे. इन नियमों का प्रभाव अब 2026 के मिनी ऑक्शन में देखने को मिल रहा है. नियम ये था कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. यदि वह ऐसा नहीं करता, तो अगली मिनी ऑक्शन तक वह आईपीएल में नहीं खेल सकता, जबकि नीलामी में बिकने के बाद अगर कोई खिलाड़ी सीजन से ठीक पहले नाम वापस लेता है तो वो अगले 2 साल तक बैन रहेगा. इन तीनों को इन्हीं नियमों की सजा मिल रही है.,
IPL 2026 में ये 3 दिग्गज खिलाड़ी नहीं लेंगे हिस्सा
1 – बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान हैं. तूफानी खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है. किसी भी टीम में यह ऑलराउंडर जान डाल सकता है, लेकिन बाएं हाथ के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पिछले मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया था. उनका कहना था कि वह अपनी फिटनेस और इंटरनेशनल करियर को प्राथमिकता देना चाहते हैं. यही वजह है कि वो IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से बाहर हो गए हैं.
2 – हैरी ब्रूक

2024 में दादी के निधन के कारण उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. अब BCCI के नियम के अनुसार उन पर 2 साल का प्रतिबंध लागू हो गया है. यही वजह है कि वो इस साल भी ऑक्शन में नहीं आएंगे.
3 – जेसन रॉय

इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर ने पहले 2024 में निजी कारणों से नाम वापस लिया था. फिर 2025 मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया. इसलिए वे भी मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ये खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रह चुका है. इंग्लैंड के लिए स्टार ओपनर रहे हैं. रॉय पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते नजर आते हैं.
कब और कहां होगी नीलामी? (IPL 2026 Mini Auction)
आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को जेद्दा के इतिहाद एरेना में होगी. इस दौरान कुल 77 खिलाड़ी खरीदकर टीमें अपने स्लॉट भरेंगी. 10 टीमें कुल 237.55 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतरेंगी.
रिटेंशन में 1250 करोड़ की सैलरी कैप में से 1012.45 करोड़ पहले ही खर्च किए जा चुके हैं.
IPL 2026 Mini Auction के लिए किस टीम के पास कितनी रकम?
कोलकाता नाइट राइडर्स- 64.30 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 43.40 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 25.50 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 22.95 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 21.80 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 16.40 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 16.05 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 12.90 करोड़
पंजाब किंग्स- 11.50 करोड़
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

