PM Modi Tamil Nadu-Andhra Pradesh Visit: भारत के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु- केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ‘मिशन दक्षिण’ फतह में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्रप्रदेश के और तमिलनाडु के दौरे पर रहें। पीएम मोदी एक तरफ, जहां आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु के कोयंबटूर से PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की।

जन्म शताब्दी इवेंट में सीएम मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे। इस दौरान ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर छुए।

‘मिशन दक्षिण’ फतह के तहत प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 100 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। इससे पहले मोदी सत्य साई बाबा का मंदिर और समाधि पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-पाठ की।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सत्य साई बाबा का यह जन्म शताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है। आज भले ही वें हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं। उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है।

पीएम बोले- 4 करोड़ बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा मिला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने 10 साल पहले बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। उन्होंने आगे कहा कि ये देश की उन योजनाओं में से एक है, जिसमें 8.2% का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हमारी बेटियों को मिलता है। अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं। अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है।

आंध्र प्रदेश का दौरा खत्म कर पीएम तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 सम्मेलन से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की। जहां से लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त हस्तांतरित की गई। इस किस्त के लिए 18000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे गए।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m