रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘बाय फ्रॉम चाइना’ बन गया है. हर साल हम प्रति भारतीय के लिए 6000 रुपये की वस्तुओं का आयात करते हैं. 2014 के बाद से आयात में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है.’

राहुल गांधी ने दावा किया कि आरसीईपी ( RCEP) भारतीय अर्थव्यवस्था को बिगाड़ देगा और भारत में सस्ते सामानों की बाढ़ आ जाएगी. इससे लाखों लोगों की नौकरियां जाएंगी.

बता दें कि थाईलैंड में चल रही आसियान समिट के दौरान आरसेप को लेकर आसियान के सदस्य देशों और छह अतिरिक्त देशों (भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड) के बीच मुक्त व्यापार समझौता होगा.

साल 2012 में भारत ने इसमें शामिल होने की रजामंदी जताई थी, लेकिन चीन से बढ़ते सस्ते आयात की वजह से भारत का रुख अब बदला हुआ है. साथ ही देश में एक सियासी रूप भी ले चुका है. इस समझौते को लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत आरएसएस के कुछ सहयोगी संगठन खिलाफ हैं.