रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से चयन परीक्षा ली गई है. व्याख्याता भर्ती के लिए दूसरे चरण की शुरूआत 5 नवंबर मंगलवार से हो रही है. आज सबसे पहले केमिस्ट्री व्याख्याता के दावेदारों के दस्तावेजों का सत्यापन होना है. जिन्हें बुलाया गया है. दस्तावेजों का सत्यापन बीटीआई ग्राउंड स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक किया जा रहा है.

सत्यापन दो पालियों में होगा. अभ्यार्थियों को ओवरऑल रैंक के आधार पर बुलाया गया है. व्याख्याता भर्ती परीक्षा साइंस ग्रुप एवं अंग्रेजी के लिए आयोजित की गई थी. चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 5 नवंबर से 11 नवंबर तक उम्मीदवार के विषयवार प्रमाण पत्र व अन्य दस्तवोजों का सत्यापन किया जाएगा.

गौरतलब है सरकारी स्कूलों में सीधी भर्ती के माध्यम करीब 14 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. इसके तहत प्राइमरी, मीडिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में नियुक्ति होगी. इनसे लिए व्यापमं से लिखित परीक्षा हो चुकी है.