Rajasthan News: जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को माहौल बिगड़ गया. रिवैल्युएशन फीस और गलत मार्किंग के आरोपों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया. बात बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और छात्र नेता नीरज खीचड़, शुभम रेवाड़ समेत कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी जानबूझकर ज्यादा फीस वसूल रही है और गलत तरीके से कॉपी जांच कर कई छात्रों को सिर्फ एक नंबर से फेल कर रही है. इसी विरोध को दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी नोटों की माला पहनकर पहुंचे. उनका कहना था कि यह माला प्रशासन को सौंपकर वे अपनी परेशानी बताना चाहते थे. आरोप यह भी है कि कई छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया जा रहा, जिससे उनका साल बर्बाद होने का खतरा है. बता दें कि कई दिनों से चल रहे इस आंदोलन के तहत छात्रों ने मंगलवार रात भी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया था.
स्थिति तब और बिगड़ी जब बुधवार को भीड़ बढ़ी और छात्रों ने घेराव की कोशिश की. पुलिस ने जवाब में बल प्रयोग किया. मौके पर मौजूद अभिभावकों और छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना सोचे-समझे लाठीचार्ज किया. छात्राओं ने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बेहद कम थी और पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
पढ़ें ये खबरें
- PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी: छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 500 करोड़, केंद्रीय मंत्री चौहान ने दी 2,225 करोड़ की ग्रामीण सड़कों की सौगात, CM साय बोले- ”अन्नदाताओं का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”
- SIR सर्वे करने गई टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव, नायब तहसीलदार और BLO घायल
- Anmol Bishnoi : लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल 11 दिन की NIA हिरासत में, 35 से ज्यादा हत्याकांडों से जुड़ा है कनेक्शन
- वोट नहीं देने पर दबंगों द्वारा जमीनी विवाद कर दलित परिवार की बेहरहमी से पिटाई, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
- इससे अच्छा तो हम मर ही जाए… जमीन विवाद से तंग आकर मां-बेटे ने खाया जहर, फिर…
