Rajasthan News: जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को माहौल बिगड़ गया. रिवैल्युएशन फीस और गलत मार्किंग के आरोपों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया. बात बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और छात्र नेता नीरज खीचड़, शुभम रेवाड़ समेत कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी जानबूझकर ज्यादा फीस वसूल रही है और गलत तरीके से कॉपी जांच कर कई छात्रों को सिर्फ एक नंबर से फेल कर रही है. इसी विरोध को दिखाने के लिए प्रदर्शनकारी नोटों की माला पहनकर पहुंचे. उनका कहना था कि यह माला प्रशासन को सौंपकर वे अपनी परेशानी बताना चाहते थे. आरोप यह भी है कि कई छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया जा रहा, जिससे उनका साल बर्बाद होने का खतरा है. बता दें कि कई दिनों से चल रहे इस आंदोलन के तहत छात्रों ने मंगलवार रात भी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया था.

स्थिति तब और बिगड़ी जब बुधवार को भीड़ बढ़ी और छात्रों ने घेराव की कोशिश की. पुलिस ने जवाब में बल प्रयोग किया. मौके पर मौजूद अभिभावकों और छात्राओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना सोचे-समझे लाठीचार्ज किया. छात्राओं ने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बेहद कम थी और पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.

पढ़ें ये खबरें