Rajashan News: खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और उसका भरोसेमंद सहयोगी अनमोल बिश्नोई मंगलवार दोपहर अमेरिका से डिपोर्ट होते ही NIA की गिरफ्त में आ गया. जैसे ही विमान IGI एयरपोर्ट पर उतरा, एजेंसी ने उसे हिरासत में ले लिया. अब उसे कड़े सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां NIA उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.

अनमोल 2022 से फरार था और NIA की जांच में पकड़ा गया 19वां आरोपी है. 2020 से 2023 के बीच वह गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को कई गंभीर वारदातों में सपोर्ट देता रहा. जांच में सामने आया कि वह अमेरिका में बैठकर गैंग का टेरर सिंडिकेट चलाता था लोगों को पनाह, पैसा और लॉजिस्टिक मदद देता था, साथ ही भारत में धमकी और वसूली भी करवाता था.
अनमोल कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश, और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग. सिर्फ राजस्थान में ही उसके खिलाफ जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 21 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
जोधपुर जेल से रिहा होने के बाद भाग गया था विदेश
अनमोल 2021 तक जोधपुर जेल में सजा काट चुका था. 7 अक्टूबर 2021 को रिहा होते ही वह फर्जी पासपोर्ट पर विदेश निकल गया. वहीं से उसने मूसेवाला हत्या सहित कई अंतरराष्ट्रीय अपराधों का प्लान तैयार किया और गैंग की ऑनलाइन धमकियों का संचालन किया.
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: राजद समर्थकों ने जदयू नेत्री पर किया जानलेवा हमला, NDA की जीत का जश्न मनाने से थे नाराज
- सोशल मीडिया मंथन : सीएम धामी बोले- भ्रामक या समाज-विरोधी कंटेंट का फैक्ट-चेक करना जरुरी, तथ्यात्मक जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता
- PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी: छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 500 करोड़, केंद्रीय मंत्री चौहान ने दी 2,225 करोड़ की ग्रामीण सड़कों की सौगात, CM साय बोले- ”अन्नदाताओं का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”
- SIR सर्वे करने गई टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव, नायब तहसीलदार और BLO घायल
- Anmol Bishnoi : लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल 11 दिन की NIA हिरासत में, 35 से ज्यादा हत्याकांडों से जुड़ा है कनेक्शन
