गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गौरव जैन। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 20 नवम्बर से जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है.

यह भी पढ़ें : डबल मर्डर : मानसिक रूप से कमजोर युवक ने मचाया कोहराम, पड़ोसी बाप-बेटी को उतारा मौत के घाट, दो महिलाएं गंभीर

जारी आदेश के अनुसार, दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार तक अपरान्ह 12.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.

इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक शाला संचालन का समय निर्धारित किया गया है. यह आदेश 31 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा.

जानकारी के लिए बता दे कि जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही प्रदेश के सरगुजा जिला के बाद सबसे ठंडा स्थान है, जहाँ न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है. तेज ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है. ठंड से सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को जा रही है.