बिहार में बुधवार विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. इस पर सीएम धामी ने दोनों नेताओं को बधाई दी है. धामी ने कहा कि बिहार भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उपनेता के रूप में विजय सिन्हा के चयन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप दोनों के अनुभवी नेतृत्व से बिहार में विकास, सुशासन और जनता-जनार्दन की अपेक्षाओं को नई गति और दिशा मिलेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा 2025 में इस बार एनडीए को रिकॉर्ड बहुमत मिला है. रिजल्ट आने के बाद आज जेडीयू और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दल के नेता को चुन लिया है. जहां भाजपा ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना. वहीं डिप्टी सीएम विजय सिंहा को उप नेता के रूप में चुना. इन दोनों नामों पर अपनी अंतिम मुहर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई.
इसे भी पढ़ें : 2018 के बजाय 2012 से… हरीश रावत ने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर CM धामी से कही बड़ी बात, जानिए ऐसा क्या कहा?
उधर जेडीयू ने भी अपने नेता का चुनाव कर लिया है. इस बार जेडीयू ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है. बुधवार को सीएम हाउस में हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

