दरभंगा। जिले के प्रमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व संग्रहण को लेकर एक अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आयुक्त कौशल किशोर ने की। बैठक में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। शुरुआत में आयुक्त ने तीनों जिलों में नीलाम पत्र से जुड़े लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी मामले निष्पादित हो चुके हैं, उन्हें तय समय सीमा में पोर्टल पर अपलोड किया जाए। वहीं, लंबे समय से लंबित पड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन पर भी बल दिया गया। उनकी सख्त मॉनिटरिंग से अधिकारियों में गंभीरता साफ नजर आई।

कैंप आयोजित करने का निर्देश

आयुक्त कौशल किशोर नेने वारंटो से संबंधित लंबित मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने तीनों जिला के जिला परिवहन पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और अधिक तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए निजी बस स्टैंड के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।

जानकारी एमवीआई पर उपलब्ध कराए

आयुक्त कौशल किशोर ने जिला परिवहन पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि विभागीय नियमों की आवश्यक जानकारी एमवीआई (MVI) को समुचित रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पदाधिकारी मनोज कुमार को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए उत्पाद संबंधी जप्त वाहनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इसी प्रकार खनन विभाग एवं ट्रेड लाइसेंस से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। बैठक में निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने एम.वी.आर. (MVR) बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।